KKR Vs RCB की ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी देखिये, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानिए कौन जीतेगा ?

भारत के सबसे बड़े क्रिकेट महाकुंभ IPL 2025 की शुरुआत हो गई है। 22 मार्च 2025 से शुरू होकर यह टूर्नामेंट 25 मई 2025 को फाइनल खेलने के साथ खत्म होगा। IPL 2025 का पहला मैच अजिंक्य रहाणे की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी। वहीं दूसरे दिन महेंद्र सिंह धोनी के सामने रोहित शर्मा होंगे। पहले दो दिनों में ही मैच का रोमांच चरम पर होगा।

KKR Vs RCB की ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी देखिये, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानिए कौन जीतेगा ?

मैच का सीधा प्रसारणStar Sports 1 हिंदी, Star Sports 2 और Sports 18 1 के चैनलों पर देख सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए, JioHotstar ऐप (पहले डिज्नी प्लस हॉट स्टार) और वेबसाइट पर जा सकते हैं। अगर आप चाहें, आईपीएल मैचों के दौरान दौरान Dream11 फेंटेसी ऐप पर टीम बनाकर 1.5 करोड़ रुपये तक की इनामी राशि जीत सकते हैं। आइए जानते हैं 22 मार्च (KKR Vs RCB)  लिए Deram 11 टीम भविष्यवाणी , पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, टीम रिकॉर्ड के बारे में डिटेल जान सकते हैं।

KKR vs RCB Pitch Report

कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम अपने सुंदर डिजाइन और भारी भरकम दर्शक क्षमता की वजह से विश्व भर में जाना जाता है। रही बात पिच की तो इडेन गार्डन का पिच काफी सपाट है और यहां ढेर सारे रन बनते हैं। हालांकि फास्ट गेंदबाजों को थोड़ा बाउंस मिलता है, ऐसे में शुरुआत में कुछ बाउंसर देखने को मिलेंगे। परंतु यहां रन काफी बनेंगे। एक बात जो गेंदबाजों के हक में है कि बाउंडरी बड़े हैं, ऐसे में थोड़ा फायदा उन्हें मिलेगा और बाउंड्री पर विकेट जाने के चांस बना रहेगा। बावजूद इसके इस पिच को बल्लेबाजों के लिए बेहतर कहा जाएगा। इस पिच का औसत स्कोर 163 रन का है और यहां सबसे ज्यादा रन गौतम गंभीर ने बनाया है। वहीं विकेट में बेस्ट स्कोर सुनील नरेन का रहा है। उन्होंने 19 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।

KKR vs RCB Probable Playing 11 (March 22)

KKR Playing 11

  • अजिंक्य रहाणे
  • रिंकू सिंह
  • क्विंटन डी कॉक
  • रहमानुल्लाह गुरबाज़
  • वेंकटेश अय्यर
  • मनीष पांडे
  • आंद्रे रसेल
  • हर्षित राणा
  • सुनील नरेन
  • वरुण चक्रवर्ती
  • उमरान मलिक

KKR Vs RCB की ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी देखिये, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानिए कौन जीतेगा ?

RCB Playing 11

  • रजत पाटीदार
  • विराट कोहली
  • फिल साल्ट
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • क्रुणाल पांड्या
  • जितेश शर्मा
  • मोहित राठी
  • टिम डेविड
  • जोश हेजलवुड
  • भुवनेश्वर कुमार
  • सुयश शर्मा

KKR vs RCB Dream11 Prediction Team-1

कप्तान सुनील नरेन
उप-कप्तान विराट कोहली
कीपर फिल शॉल्ट
बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, रजत पाटीदार
ऑलराउंडर रहमानुल्लाह गुरबाज़, आंद्रे रसेल, लियाम लिविंगस्टोन
गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा

KKR vs RCB Dream11 Prediction Team 2

कप्तान आंद्रे रसेल
उप-कप्तान टिम डेविड
कीपर क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, विराट कोहली
ऑलराउंडर सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

KKR Vs RCB की ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी देखिये, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानिए कौन जीतेगा ?

 

Leave a Comment