KKR Vs RCB की ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी देखिये, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानिए कौन जीतेगा ?

RCB Playing 11 – रजत पाटीदार – विराट कोहली – फिल साल्ट – लियाम लिविंगस्टोन – क्रुणाल पांड्या – जितेश शर्मा – मोहित राठी – टिम डेविड – जोश हेजलवुड – भुवनेश्वर कुमार – सुयश शर्मा

KKR Playing 11 – अजिंक्य रहाणे – रिंकू सिंह – क्विंटन डी कॉक – रहमानुल्लाह गुरबाज़ – वेंकटेश अय्यर – मनीष पांडे – आंद्रे रसेल – हर्षित राणा – सुनील नरेन – वरुण चक्रवर्ती – उमरान मलिक

KKR vs RCB Dream11 Prediction Team कप्तानसुनील नरेनउप-कप्तानविराट कोहलीकीपरफिल शॉल्टबल्लेबाजअजिंक्य रहाणे, रजत पाटीदारऑलराउंडररहमानुल्लाह गुरबाज़, आंद्रे रसेल, लियाम लिविंगस्टोनगेंदबाजवरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा

भारत के सबसे बड़े क्रिकेट महाकुंभ IPL 2025 की शुरुआत हो गई है। 22 मार्च 2025 से शुरू होकर यह टूर्नामेंट 25 मई 2025 को फाइनल खेलने के साथ खत्म होगा।

IPL 2025 का पहला मैच अजिंक्य रहाणे की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी।

मैच का सीधा प्रसारणStar Sports 1 हिंदी, Star Sports 2 और Sports 18 1 के चैनलों पर देख सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए, JioHotstar ऐप (पहले डिज्नी प्लस हॉट स्टार) और वेबसाइट पर जा सकते हैं।

अगर आप चाहें, आईपीएल मैचों के दौरान दौरान Dream11 फेंटेसी ऐप पर टीम बनाकर 1.5 करोड़ रुपये तक की इनामी राशि जीत सकते हैं।